top of page
man in black crew neck shirt_edited.png

Hello, I am Aacharya Dr. Manish

Aacharya Dr Manish is a renowned Scientist and Astrologer, with notable research on Aromatherapy, Bio-Energy based diagnosis and Remedies. He is known for Scientific and Research oriented approach on Astrology Vastu and Vastu Sciences. He is a Certified Aromatherapist and trained Ayurveda expert.

आचार्य डा० मनीष, भारतवर्ष के एक लोकप्रिय एवं प्रतिष्ठित आचार्य हैं । आचार्य मनीष जी ज्योतिष शास्त्र , वास्तु शास्त्र , वेदों एवं उपनिषदों के ज्ञाता हैं | मनीष जी ने ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडल के साथ पी०एच०डी० किया है | चिकित्सा ज्योतिष के क्षेत्र में आचार्य मनीष को वर्ष 2019 में दुबई तथा 2018 में मलेशिया में अंतररास्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित किया जा चुका है | वास्तु स्कैनिंग, औरा वास्तु आदि के लिए भी आचार्य मनीष से संपर्क किया जा सकता हैं ।

  • Youtube
  • globe

Your belief in how Touche Royale Perfumes can help people (since they are based on Hindu texts and are gemstone energized)?

Being an Aromatherapist and Astrologer, I am sure that Touch Royale Perfumes can help people by making them a good receiver of Cosmic energy of planets. Which will act as an Astrological remedies. 

How many people have you helped with your knowledge?

10L plus

His story

अपने गृहनगर कानपुर वापस आने के बाद अपने पिताजी की आज्ञानुसार उनके पदचिन्हों पर चलते हुए आचार्य मनीष जी ने अद्ध्यापन के कार्य को चुना तथा एम०फिल०, एम०टेक० करने के पश्चात् कंप्यूटर साइंस में पी०एच०डी० की डिग्री प्राप्त करी |

साथ ही साथ ज्योतिष से सम्बंधित ज्ञान का सदुपयोग भी प्रारंभ हुआ एवं देश विदेश के यजमान इस ज्ञान से लाभान्वित होते चले गए । उस समय से आज तक इस यात्रा में समय समय पर अलग अलग प्रख्यात गुरुजनों का सहयोग मिलता चला गया । आचार्य मनीष जी ने अद्द्यापन करने के साथ ही ज्योतिष में आचार्य की उपाधि प्राप्त करी, तत्पश्चात ज्योतिष में पी०एच०डी० की उपाधि गोल्ड मेडल के साथ प्राप्त करी | इसके पश्चात् वेदांग के दुसरे आयाम - वास्तु विज्ञान में भी आचार्य की उपाधि प्राप्त कर ली | आचार्य मनीष जी का मानना है कि सर्वोच्च शिक्षा को प्राप्त करने के बाद ही आपके ज्ञान को उचित दिशा प्राप्त होती है | अधूरा किताबी ज्ञान रखने वालों के कारण ही ज्योतिष पर विश्वास में कमीं आई है |

Want to know which perfume will suit you?

bottom of page